लगातार शिकायतें, जांच में पुष्टि : अंततः विकास खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के प्रतिवेदन के आधार पर बीईओ आर.पी.दास को निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है।
विदित हो कि गरियाबंद के बीईओ Block Education officer आर.पी.दास ( मूल पद प्राचार्य ) के विरुद्ध गरिमा विहीन व्यवहार, विलंबकारी कार्यनीति तथा पदीय दायित्वों के अनुरूप कार्य नही करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।
जांच में शिकायतों की पुष्टि के बाद कलेक्टर गरियाबंद द्वारा निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। जिसके आधार पर आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा बीईओ आर.पी.दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छुरा अटैच किया गया है।







