गांव में अवैध शराब निर्माण बिक्री के विरुद्ध लिया गया निर्णय : बदले में एक वर्ग विशेष द्वारा की गई बहिष्कार की झूठी शिकायत

IMG_20241018_175815

गरियाबंद। थाना सीटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मजरकट्टा के ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। समाज सुधार की इस पहल पर अधिसंख्य ग्रामवासियों ने एकजुटता व सहमति जताई। बताया गया कि इस पहल पर कुछ ऐसे परिवार जो इस अवैध कार्य से जुड़े हुये थे, उन्होंने गांव के निर्णय अनुरूप अवैध शराब का कारोबार बंद कर दिया, किन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

बताया गया कि गांव के ही एक वर्ग विशेष के लोग इस अवैधानिक कार्य में लगातार संलिप्त है, जिन पर गांव की सहमति समझाईस और मनाही का कोई असर नहीं हो हुआ, उल्टे प्रशासन के समक्ष गांव के कुछ लोगों के विरुद्घ ही बहिष्कार करने की झूठी शिकायत कर दी गई।

बहिष्कार की शिकायत पर तहसीलदार,नायाब तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा हल्का पटवारी की उपस्थिति में ग्राम समिति की बैठक भी रखी गई थी, जिसमें एक वर्ग विशेष के लोगों के बहिष्कार की शिकायत झूठी पायी गई।

आज इस मामले में ग्राम मजरकट्टा के सरपंच भूपेंद्र ध्रुव ग्राम पटेल रघुनाथ सिंह ध्रुव पूर्व सरपंच किसुन राम ध्रुव राजेन्द्र देवांगन रेवाराम देवांगन गजेंद्र नायडू,लक्ष्मण चंद्राकर शंकर यादव सूरज सोनी लखन तिवारी ललिता बाई साहू तीजन बाई साहू सगुना बाई वर्मा सहित 200 सौ से अधिक महिला पुरुष ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक राखेचा से मुलाकात कर गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासनिक सहयोग एवं आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page