जिला सेनानी नगर सेना में भ्रष्टाचार की गूंज दूर तलक पहुंची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिखा गृह विभाग को कड़ा पत्र

IMG_20240912_160600

गरियाबंद। जिला सेनानी नगर सेना में भ्रष्टाचार की गूंज अब दूर तक सुनाई देने लगी है। इस मामले में अब संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सचिव गृह विभाग को बेहद कड़ा पत्र लिखा गया है और शिकायत की जांच कर नियत समय में प्रतिवेदन उपलब्ध करायें जाने का निर्देश दिया गया है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बेहद कड़े शब्दों में सचिव गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन को लिखा है कि अनेकों बार सी.एम.एस. पोर्टल द्वारा ऑन लाईन / वाट्सएप के माध्यम से शिकायत के सम्बंध में प्रतिवेदन भेजने हेतु स्मरण कराये जाने के बाद भी शिकायत के सम्बंध में आपके स्तर पर कार्यवाही लंबित है, साथ ही उन्होंने लिखा है कि यथा शीघ्र शिकायत की जांच कर शिकायतकर्ता समस्त नगर सैनिकगण जिला गरियाबंद को अवगत कराने का कष्ट करें।

क्या है शिकायत

जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय गरियाबंद में तैनात काल ऑउट प्रभारी लांस नायक जितेंद्र कुमार सेन के विरुद्ध प्रति माह पोस्टिंग के लिये रुपयों की मांग किये जाने की शिकायत नगर सैनिक लोक सिंह कंवर द्वारा की गई थी। शिकायत किये लगभग तीन माह बीतने को है किंतु कार्यवाही शून्य है। ऐसे में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले ना सिर्फ हताश निराश होते है अपितु पूरे खेल में उच्च स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत का भी अंदेशा होता है। शिकायतों को जांच कार्यवाही के नाम पर अर्से तक लंबित रखते हुये, शिकायतकर्ताओं को हतोत्साहित किये जाने का ये खेल काफ़ी पुराना है।

मलाईदार विभागों में बरसों से तैनात है कुछ नगर सैनिक

इस मामले की अपने स्तर पर रिपोर्टिंग / छानबीन करते हमें कुछ अन्य तथ्यों की भी जानकारी मिली है। पता चला है कि कुछ सरकारी विभागों में भी नगर सैनिकों की पोस्टिंग की गई है, कुछ नगर सैनिक ऐसे भी है जिन्हें एक ही विभाग बरसों बरस बीतने को है। बहुत से नगर सैनिकों को रिजर्व में भी रखा गया है इनमें से कई ड्यूटी पर आते ही नहीं, अलबत्ता प्रतिमाह वेतन जारी किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि इसमें भी लेन देन की गुंजाइश होती है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page