नितिन दुबे स्टार नाईट का आयोजन 5 नवम्बर को गरियाबंद में

IMG_20241101_214317

जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव 2024 का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम 05 नवम्बर को गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि की आसंदी से 05 नवम्बर की संध्या राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।

एक दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर नगर के गांधी मैदान में नितिन दुबे स्टार नाईट का आयोजन किया जायेगा , जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार नितिन दुबे शाम 7 बजे से अपनी जीवंत प्रस्तुति देंगे।

इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिये विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया जायेगा।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page