राज्यपाल श्री डेका ने नक्सली हिंसा पीड़ित जवानों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की

001

 रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नक्सली हिंसा में घायल हुए कांकेर जिले के जिला रिजर्व फोर्स के दो जवानों खिलेश्वर गावड़े और हिरामन यादव को बेहतर ईलाज के लिए 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की, यह राशि राज्यपाल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है।

 इसके अलावा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर संचालनालय सैनिक कल्याण बोर्ड को 2 लाख रूपए की राशि भी स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है। उन्होंने आम जनता से भी 7 दिसम्बर को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक राशि देने की अपील की है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page