जिला स्तरीय हिट एंड रन कमेटी की बैठक आयोजित

001 file

 गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में टक्कर मार कर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना (जिला स्तरीय हिट एंड रन समिति) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में योजना के तहत पीड़ित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया, प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया, घायलों के उपचार, दावा निपटान और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई।

 जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में 18 प्रकरणों में दुर्घटनाकारित वाहनों का पता चला है। इन प्रकरणों में 15 मृतक एवं 26 घायलों की संख्या दर्ज है। दावा जांच अधिकारी पेण्ड्रारोड को भेजे गए 14 प्रकरणों में से 8 प्रकरण दावा आपत्ति योग्य नहीं पाए जाने के कारण निराकृत-नस्तीबद्ध किया गया है। शेष 4 प्रकरणों में मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि 2 प्रकरण विवेचनाधीन है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए अविलंब कार्रवाई करने कहा।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page