गुटखा खाने के चक्कर में ट्रैक्टर की ट्राली में दबकर कमार युवक की मौत

गरियाबंद। आज सुबह एक कमार युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली में दबकर मौत हो गई है। घटना रायपुर -गरियाबंद रोड एन एच 130 सी पर रघुवंश चंद्राकर पेट्रोल पंप के आगे की बताई जा रही है।
मृतक का नाम मोतीलाल पिता स्वर्गीय मेहतर सोरी उम्र 22 वर्ष बताया गया है, जो ग्राम केशोडार का रहने वाला था। मोतीलाल गांव के अन्य युवकों के साथ ट्रैक्टर में बिल्डिंग मैटेरियल लोडिंग अनलोडिंग ( रोजी -मजदूरी ) का कार्य किया करता था।
आज सुबह सभी ट्रैक्टर में ईंटो की ढुलाई के लिये निकले थे, साथी युवकों ने बताया कि मोतीलाल गुटका खाने की फिराक में संतुलन खो बैठा और नीचे गिरने से पहियों में दबकर उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर गरियाबंद के सुभाष चौक निवासी किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है।
पुलिस कार्यवाही की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद युवक की डैड बॉडी परिजनों के सुपुर्द किये जाने की बात कही गई है।