धमतरी सीएमएचओ कार्यालय में एडवांस अटेंडेंस घोटाला : कार्रवाई की बजाय खबर लीक करने वालों पर प्रशासन की नजर

IMG-20250317-WA0014

धमतरी। सरकारी कार्यालयों में  भ्रष्टाचार और लापरवाही की खबरें आम हो गई हैं, लेकिन धमतरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में सामने आये एडवांस अटेंडेंस घोटाले ने सबको चौंका दिया है।

तीन महिलाओं की एडवांस हाजिरी का मामला

जानकारी के अनुसार, तीन महिलाओं द्वारा पहले से हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया था। जैसे ही इस गड़बड़ी की भनक लगी, कलेक्टर ने जांच टीम भेजी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय जांच अधिकारियों ने अन्य कर्मचारियों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया।

खबर लीक होने से बौखलाया प्रशासन, दोषियों की बजाय सूत्र तलाशने में जुटे अधिकारी

मामला उजागर होते ही प्रशासन की प्राथमिकता दोषियों पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि यह पता लगाना बन गया कि खबर मीडिया तक कैसे पहुंची? सूत्रों के अनुसार, जांच दल की एक प्रमुख महिला अधिकारी ने कार्यालय के कर्मचारियों से एक गोपनीय सूची तैयार करवाई, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिरकार यह खबर बाहर किसने दी।

अब हाजिरी रजिस्टर पर लगेगा ताला!

भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए एक नया आदेश जारी किया गया है। अब सुबह 10:15 बजे के बाद हाजिरी रजिस्टर को ताला बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस कदम का असली मकसद गड़बड़ी रोकना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि आगे कोई सबूत बाहर न आ पाए।

भर्ती घोटाले और कमीशनखोरी की भी चर्चा!

सीएमएचओ कार्यालय में भर्ती घोटाले और कमीशनखोरी के आरोप भी लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कार्यालय में रेगुलर और संविदा कर्मचारियों के बीच गुटबाजी बढ़ती जा रही है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page