सर्वाधिक रोजगार देने में नंबर वन देवभोग ब्लॉक की ग्राम पंचायत घुमरगुड़ा

WhatsAppImage2025-05-08at12.20.25PM

गरियाबंद / देवभोग। मनरेगा के तहत विकासखंड के 53 ग्राम पंचायत में सर्वाधिक रोजगार मुहैय्या कराने वाली ग्राम पंचायत घुमारगुड़ा प्रथम नंबर पर है। जबकि दूसरे नंबर पर ग्राम पंचायत डोहल एवं ग्राम पंचायत झाकरपारा तीसरे नंबर पर है।

मनरेगा मानव दिवस के प्राप्त आंकड़े के अनुसार पूरे विकासखंड में 4551 मानव दिवस के साथ घूमरगुड़ा ने प्रथम नंबर प्राप्त किया है l

ग्राम घुमारगुड़ा की सरपंच श्रीमती रजनी देवेंद्र ठाकुर ने अपने कुशल नेतृत्व से गांव के तालाब की साफ-सफाई हरीकरण, निजी डबरी निर्माण एवं तीन किसानों का मेड़बंदी कार्य करवा कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैय्या कराया है l

हर हाथ को काम और सम्मान

सरपंच रजनी देवेंद्र ठाकुर का कहना है कि हर ग्रामीण को गांव में ही सम्मान पूर्वक रोजगार उपलब्ध होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूरे पांच वर्ष स्थानीय ग्रामीणों के लिये गांव में ही कार्य उपलब्ध कराया जाएगा l

हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राम पंचायत घूमरगुड़ा के मनरेगा जॉब कार्ड को 100 % रोजगार मिले और किसी ग्रामीण को रोजगार की तलाश में अपने परिवार को छोड़कर बाहर न जाना पड़े l

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page