दो बहनों ने भाई को दिया सुरक्षा का नया उपहार : कलाई पर राखी तो सिर पर सजाया हेलमेट

I

रक्षा बंधन पर भाई को हेलमेट का उपहार

साजु चाको, बालोद। कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे हेलमेट जागरूकता अभियान से प्रभावित दो बहनों ने रक्षा बंधन के अवसर पर अपने भाई को उपहार के रूप हेलमेट भेंट किया।

9 अगस्त रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार पूरे जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया, इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर स्नेह रूपी राखियां बांधकर कलाई सजाई और दीर्घायु जीवन की कामना की, तो भाइयों ने भी उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

इस मौके पर बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम परसवानी में राखी बांधने के लिये अपने भाई विनोद यादव के घर पहुंची दो बहने, ग्राम बटेरा की ममता यादव और ग्राम जगन्नाथपुर की माधुरी यादव ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता दिखाते हुये एक विशेष पहल की। उन्होंने अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने के साथ उनके सिर पर हेलमेट भी सजाया। उन्हें रक्षाबंधन पर उनकी रक्षा के लिये उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट किया।

रक्षा बंधन पर भाई को हेलमेट का उपहार

उन्होंने यह पहल हाल ही में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा हेतु दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के अभियान से प्रेरित होकर की है। दोनों बहनों ने बताया कि हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने से सिर पर गंभीर चोट लगने से जान जाने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है, इसलिये उन्होंने सोचा कि जब हम अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हैं, तो इस कामना की सार्थकता के लिये भाई को हेलमेट भेंट किया जाये।

दोनों बहनों ने कहा कि इस विचार के पीछे बालोद कलेक्टर द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा अभियान है जिसमें सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने प्रेरित किया जा रहा है।

उनके भाई ने भी बहनों की पहल पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि वह स्वयं विगत दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गया था,जिससे उसका सिर फटा था, आंख चोटिल होते बाल-बाल बच गई। उस समय वे हेलमेट नहीं पहने थे। उस दिन उन्हें एहसास हुआ कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। उनकी बहनों ने उन्हें जागरुक करते हुये उनकी सुरक्षा के नाते हेलमेट गिफ्ट किया है। जिस पर उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से जान बच सकती है, जो गलती मैंने की है, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने और फिर हादसे का शिकार होने की, वह गलती कोई और ना करें।

Chirghar.com की अपील हेलमेट और जनजागरूकता के लिये……… 

फ़ाइल फोटो

हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ, साथी सवारी के लिये भी अनिवार्य होना चाहिये ,क्योंकि एक से अधिक लोग वाहन में सवार हो और किसी दुर्घटना में पीछे बैठे सवार को भी गंभीर चोटों का खतरा बना रहता हैं। जैसा कि अन्य राज्यो मे यह अनिवार्य है।

साथ ही साथ वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों में चाहे वो सायकल, ई रिक्सा, दो या चार पहिया वाहन, बड़े वाहन आदि में रिफलेक्टर, ब्रेकलाइट्स, इंडिकेटर्स आदि का भी ध्यान रखना चाहिये कि वे कार्यरत हैं या नहीं।

उसी तरह चारपहिया वाहन चालकों और codriver सीट पर सवार व्यक्तियों को सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से लगाया जाना चाहिये।

साथ ही साथ छोटे बच्चो को, कोड्राइवर सीट पर न बैठायें, अपितु उन्हें पीछे की सीट पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक को लगा कर बैठायें।

वाहन नियंत्रित वेग से वाहन चलायें..

सायकल चालकों को भी हैडलाइट, रिफलेक्टर्स, हेलमेट्स और रिफलेक्टर जैकेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

नशा कर वाहन ना चलाये,आपकी और दुसरों की जान बहुत कीमती है, जिंदगी की कीमत पहचाने।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page