845 नव पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु 20 से 23 अगस्त तक रायपुर में ओपन काउंसिलिंग

Oplus_16908288

Oplus_16908288

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गये हैं। इन नव पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु 20 से 23 अगस्त 2025 तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर में ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा।

इस काउंसिलिंग में कुल 845 प्राचार्य शामिल होंगे। प्रतिदिन काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से होगी, जिसमें पहले सत्र में 150 और दूसरे सत्र में 150, इस प्रकार प्रतिदिन कुल 300 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

काउंसिलिंग की तिथि व समय की जानकारी तथा रिक्त पदों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.eduportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

प्राथमिकता निर्धारण वरिष्ठता व नियमावली के अनुसार किया जायेगा। व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) और प्रधानपाठक (पूर्व माध्यमिक शाला) के लिये पदोन्नति क्रम 2ः1ः1 के अनुपात में तय किया गया है।

सबसे पहले एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को पहले, फिर महिलाओं को और उसके बाद पुरुषों को वरिष्ठता क्रम में मौका मिलेगा। सभी पदोन्नत प्राचार्यों को सेवा प्रमाण पत्र, मूल पदस्थापना संबंधी जानकारी और शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

काउंसिलिंग हेतु सेमिनार कक्ष क्रमांक 01 (वेटिंग हॉल) और कक्ष क्रमांक 02 (काउंसिलिंग हॉल) निर्धारित किये गये हैं।

अनुपस्थित प्राचार्यों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर मिलेगा, काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद शासन द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए जायेंगे और आदेश जारी होने के 7 दिनों के भीतर नये पद पर पदग्रहण अनिवार्य होगा।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page