महिला गार्ड ने लगाया मरीज को इंजेक्शन : अव्यवस्था पर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस

Oplus_16908288

Oplus_16908288

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के दौरान जिला अस्पताल में एक महिला गार्ड ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, उक्त घटना से संबंधित फोटो/ वीडियो समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लगातार प्रसारित/ प्रकाशित हुये, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.यू.एस.नवरत्न साथ ही यशवन्त कुमार ध्रुव सिविल सर्जन/ सह अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिला चिकित्सालय गरियाबंद

नोटिस में कहा गया है कि स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा पहले ही निर्देशित किया गया था कि हड़ताल की स्थिति में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवायें बाधित न हों और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इसके बावजूद जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ की व्यवस्था नहीं की गई।

कलेक्टर ने इस पर कड़ा असंतोष जताते हुए सीएमएचओ से तीन दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर संतोषजनक स्पष्टीकरण देने को कहा है। नोटिस में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्राप्त नहीं होता है तो शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों पर होगी।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page