पहले किया भ्रष्टाचार : सामने आई करतूत तो कहा, ” एक बार माफ कर दो,,

ग्राम पंचायत लफंदी में रोजगार सहायक और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप

Oplus_16908288

Oplus_16908288

ग्राम पंचायत लफंदी में रोजगार सहायक और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप

मनरेगा मस्टररोल में गड़बड़ी

ग्रामीण शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे

महिला रोजगार सहायिका को बर्खास्त करने की मांग

गरियाबंद। ग्राम पंचायत लफंदी (वि.खं.- फिंगेश्वर) के रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिव पर मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टरोल भरकर लाखों रुपये का गबन किया है। इस मामले की शिकायत 30 अगस्त 2025 को आयोजित ग्राम सभा बैठक में लगभग 50 ग्रामीणों ने मिलकर करने का प्रयास किया था, लेकिन आरोप है कि सचिव और रोजगार सहायक ने ग्रामीणों से कहा कि “एक बार माफ कर दो” और शिकायत आवेदन लेने से मना कर दिया।

इस संबंध में शिकायतकर्ताओं – हेमंत व्यास, सियाराम प्रफुल राम साहू, रोशन साहु, ताम्रध्वज, केदार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर मामले की जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस मामले में फिंगेश्वर जनपद सीईओ स्वप्निल ध्रुव ने बताया कि शिकायत पर जांच टीम गठित कर दी गई है, जांच दल के द्वारा गांव पहुंचकर जांच की जा रही है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page