गरियाबंद। वनमंडल अंतर्गत बुधवार सुबह दो हाथी GBME1, BBME1 (चंदा दल ) के दो हाथी पांडुका वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 63 एवं 65 (दमाऊखार) पोंड बीट में देखे गये है।
हाथियों के द्वारा अब तक किसी जनहानि की जानकारी सामने नही आई है, जबकि फसलों को नुकसान पहुंचा है।
वन विभाग हाथी मित्र दल के द्वारा आस पास के गांवों में चेतावनी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पोंड बरेठिनकोना नागझर बोडराबंधा पचपेड़ी टोइयामुडा राचरडेरा डिहिपारा खरखरा विजयनगर कुम्हारमरा तौरेगा सांकरा मुरमुरा फुलझर खदराही आदि गांवों को हाई अलर्ट किया गया है।
इन गांवों में मुनादी के द्वारा लोगों को जंगल की ओर ना जाने, सतर्क और सुरक्षित रहने की चेतावनी दी गई है।







