समग्र शिक्षा में शिथिलता पर कार्रवाई — छुरा के संकुल समन्वयक हरीश कुमार देवांगन पदमुक्त

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, गरियाबंद द्वारा..

Untitled-1 copy

गरियाबंद। समग्र शिक्षा अभियान के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने एवं प्राप्त विभिन्न शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुये विकासखंड छुरा के संकुल समन्वयक (बी.आर.सी.) हरीश कुमार देवांगन को पद से मुक्त कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, हरीश कुमार देवांगन को विकासखंड छुरा के विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक पद से विमुक्त करते हुये उनकी मूल संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा कला (विकासखंड फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद) में पदस्थ किया गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, गरियाबंद द्वारा आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page