गरियाबंद। उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने ग्राम जुगाड़ (उत्तर उदंती परिक्षेत्र) में चीतल के शिकार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम जुगाड़ के खेत में चीतल का शिकार किया गया है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी गणेश नेताम और संजय नेताम से चीतल का मांस, तीर-धनुष, जी.आई. तार के फंदे, कुल्हाड़ी, छुरी और घुरु (घुंघरु) बरामद किये है।
पूछताछ में आरोपी गणेश नेताम ने चीतल के शिकार की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 31, 39 (1) (क) (घ), 50, 51, 52 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।







