Oplus_16908288
गरियाबंद। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल 2 नवम्बर को गरियाबंद जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जारी कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2.30 बजे नवा रायपुर निवास से गरियाबंद के लिये प्रस्थान करेंगे।
शाम 4.00 बजे वे गरियाबंद के रेस्ट हाउस पहुंचेंगे तथा 4.25 बजे वे राज्योत्सव स्थल के लिये रवाना होंगे और 4.30 से 6.30 बजे तक जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मंत्री बघेल गरियाबंद से नवा रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।







