बस यात्रियों की सुरक्षा के लिये गरियाबंद पुलिस की पहल — लापरवाह चालकों की सूचना देने की अपील, जारी किया कंट्रोल रूम नंबर

यातायात पुलिस ने कहा कि प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी और ऐसे चालकों के विरुद्ध..

Oplus_16908288

Oplus_16908288

गरियाबंद। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये गरियाबंद यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले की सभी सवारी बसों में अब पुलिस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 94791-91071 चस्पा किया गया है। इस नंबर पर यात्री किसी भी संदिग्ध या लापरवाह वाहन चालक की तत्काल सूचना दे सकेंगे।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी बस या यात्री वाहन का चालक शराब सेवन कर वाहन चला रहा हो, अथवा तेज व लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग कर रहा हो, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका उत्पन्न होती हो, तो तुरंत निकटतम थाना, पुलिस चौकी या यातायात पुलिस को सूचित करें।

सूचना देते समय बस का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन का नाम, मार्ग का नाम एवं यदि ज्ञात हो तो चालक का नाम भी बताएं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और संपर्क गोपनीय रखा जायेगा।

यातायात पुलिस ने कहा कि प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी और ऐसे चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page