
गरियाबंद । थाना सीटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेंड्रा में झोला छाप डॉक्टरों के ईलाज के बाद एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इनमें ओडिसा निवासी एक व्यक्ति का नाम बबलू टांडिया और दूसरे व्यक्ति का नाम संजू राजपूत उर्फ संजू मंडल बताया गया है।
आपको बता दें कि 23 अगस्त 2025 शनिवार को दो कथित डॉक्टर और एक उनका सहयोगी, इस प्रकार तीन लोग छिंदोला पंचायत के आश्रित ग्राम पेंड्रा पहुंचे थे।
इन झोला छाप डॉक्टरों ने पेंड्रा निवासी पुरुषोत्तम ध्रुव के पाईल्स के ईलाज का ठेका लिया था। ईलाज घर पर ही किया जा रहा था।
23 अगस्त दोपहर को इनके ईलाज के बाद पुरुषोत्तम की हालत बिगड़ गई थी । गंभीर स्थिति को देखते हुये, तीनों व्यक्ति वहां से भाग खड़े हुये थे।
परिजनों के द्वारा जब तक पुरुषोत्तम ध्रुव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
इस मामले में परिजनों द्वारा थाना सीटी कोतवाली गरियाबंद में सूचना दिये जाने के बाद मर्ग कायम किया गया था, पीएम रिपोर्ट आने के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।