जिला अस्पताल के अधीक्षक सिविल सर्जन मुकेश कुमार हेला पर शीघ्र होगी कार्यवाही – रोहित साहू विधायक राजिम

IMG-20241006-WA0015

गरियाबंद। जिला अस्पताल के अधीक्षक सिविल सर्जन मुकेश कुमार हेला की निकृष्ट कार्यशैली और घोर लापरवाही से नाराज राजिम विधायक रोहित साहू ने अति शीघ्र ही उन पर अनुशासत्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के लिये अनुशंसा पत्र प्रेषित किया गया है।

राजिम विधायक रोहित साहू ने स्पष्ट किया कि अस्पताल अधीक्षक मुकेश कुमार हेला के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी। आपको बता दें कि आपके अपने न्यूज पोर्टल chirghar.com द्वारा लगातार इस गंभीर विषय में खबरों का प्रसारण किया जा रहा था।

विधायक रोहित साहू ने कहा कि विष्णु सरकार में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं की जायेगी।

आपको बता दें कि आपके अपने न्यूज पोर्टल chirghar.com द्वारा अस्पताल अधीक्षक की लापरवाही से संबंधित खबरों को लगातार प्रसारित किया जा रहा था। सिविल सर्जन की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल खड़े किये जा रहे थे।

op

विधायक रोहित साहू ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोकहित के कार्य कर रहे है, जो भी अधिकारी कर्मचारी जनहित में कार्य करेंगे हम उनकी सराहना करेंगे , किन्तु जो जनहित अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरेंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

रोहित साहू ने कहा कि सिविल सर्जन के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर मैंने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बात की है, कार्यवाही के लिये जांच रिपोर्ट के अनुसार अनुशंसा भी की है। शीघ्र कार्यवाही होगी।

रोहित साहू ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की मांग पर ओपीडी समय में परिवर्तन की मांग पर भी विचार और समर्थन का आश्वासन दिया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page