गरियाबंद जिला अस्पताल में महिला सुरक्षा गार्ड के द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के मामले पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
Oplus_16908288
गरियाबंद। विगत दिनों एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के दौरान , जिला अस्पल , महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा एक मरीज को इंजेक्शन लगाया गया था।
इस मामले का फोटो वीडियो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में प्रसारित हो गया, जिसके बाद कलेक्टर गरियाबंद द्वारा इस मामले में सीएचएमओ और अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
अब इस मामले को बिलासपुर हाई कोर्ट द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है,और चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई की गई है।
बिलासपुर हाईकोर्ट ने इसे प्रणालीगत विफलता और गंभीर लापरवाही मानते हुये, कलेक्टर गरियाबंद बी एस उइके से हलफनामा मांगा है।







