आर्थिक नाकेबंदी के नाम कांग्रेस ने किया चक्काजाम : तिरंगा चौक पर विरोध प्रदर्शन

Oplus_16908288
गरियाबंद । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में,आज आहूत कांग्रेस की प्रदेश व्यापी आर्थिक नाकेबंदी के नाम विरोध प्रदर्शन का असर गरियाबंद में भी देखने को मिला। हालांकि आर्थिक नाकेबंदी जैसी कोई बात नजर नहीं आई, किन्तु तिरंगा चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, संगठन पदाधिकारियों द्वारा, नारेबाजी के बीच चक्काजाम रोड ब्लॉक अवश्य किया गया।

इस दौरान सवारी बसों को रोका गया जिससे तिरंगा चौक पर कुछ समय के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा तिरंगा चौक पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

मौके पर मौजूद कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने भाजपा सरकार पर केंद्रीय एंजेसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि, जब-,जब हम विधानसभा सत्र के दौरान जनहित के मुद्दे की बात करते हैं, तब -तब कांग्रेस के नेताओं के परिजनों को ईडी और सीबीआई द्वारा झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया जाता है। प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस को दबाने का प्रयास कर रही है, किन्तु हम जनहित में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि भाजपा, चंद उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ के जंगल देना चाहती है, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

आज के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक जनक राम ध्रुव, संजय नेताम, युगलकिशोर पांडेय , छगन यादव राजेश साहू ,प्रेम सोनवानी, भावसिंग साहू, यशवन्त सोरी, अमित मिरी, श्रद्धा राजपूत , सुरेखा नागेश बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।