पीएमकेएसवाय योजना से निर्मित चेक डैम की लागत 5 लाख या 24 लाख ? शिकायत के बाद जांच टीम का स्थल निरीक्षण

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसानों को सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराने, खाद्य सुरक्षा में सुधार करने, किसानों की आय और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर लागू की गई है।
योजना विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से चलाई जा रही है। इसमें जल शक्ति मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भूमि संसाधन विभाग सम्मिलित है।

अब इस योजना से कौन समृद्ध होता है ये देखने वाली बात होगी, वैसे योजना भारत में 2015 से लागू है। 10 वर्षो में योजना की सफलता और सरकारी लागत का आंकलन किया जाना चाहिये।
गरियाबंद जिले में उक्त योजना से निर्मित चैक डैम के निर्माण में अनियमितता को लेकर सोशल एक्टिविस्ट कन्हैय्या मांझी ने शिकायत की है। शिकायत है कि उक्त योजना से गरियाबंद विकासखंड के ग्राम केशोडार में निर्मित चैक डैम की लागत स्वीकृति 24 लाख रुपये दर्शायी गई है, जबकि कार्य सिर्फ 5 लाख रुपयों से किया गया लगता है।
केशोडार चैक डैम के निर्माण में तकनीकी मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है, डैम निर्माण की गुणवत्ता, स्थल की उपयुक्तता और कृषको लाभ पर सवाल के साथ जांच की मांग की गई है।
कन्हैय्या मांझी ने योजना में साफ साफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है, उन्होंने देवभोग ब्लॉक के ग्राम सिहारलाटी में बने चैक डैम पर भी बात रखी है। मांझी ने पी एम के एस वाय योजना से निर्मित चैक डेमो के भुगतान रोकने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

शिकायत पर कार्यालय उप संचालक कृषि द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। डीडीए द्वारा जारी किये गये आदेश के प्रतिपालन में जांच टीम केशोडार चैक डैम निर्माण स्थल के भौतिक परीक्षण और वस्तुस्थिति के निरीक्षण के लिये पहुंची थी।
मोके पर जांच टीम के अध्यक्ष, सहायक संचालक कृषि बीआर साहू तथा टीम मेंबर , एन एस ध्रुव परियोजना अधिकारी ने कहा कि भौतिक सत्यापन किया गया है, उपस्थित किसान जयसिंग कमार डैम की उपयोगिता बता रहे हैं, दोनो किनारों के 17 एकड़ के किसान लाभान्वित होंगे, 24 लाख रुपये की स्वीकृति, आरईएस के एस ओ आर के बाद निर्धारित की गई है। प्रथम दृष्टिया निर्माण की लंबाई चौड़ाई में कोई कमी नजर नहीं आ रही, रिकार्ड मिलान के बाद यदि कमी पायी गई, तो उसका उल्लेख प्रतिवेदन में किया जायेगा।