गरियाबंद जिले में युक्तियुक्तकरण की काउंसलिंग स्थगित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के पत्र दिनांक 28 अप्रैल 2025 के परिपालन में जिला गरियाबंद अंतर्गत ई एवं टी संवर्ग के समस्त अतिशेष शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के संबंध में ओपन कांउसिलिंग दिनांक 30 मई 2025 से 02 जून 2025 तक आयोजित किये जाने हेतु समय सारिणी घोषित की गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-गरियाबंद द्वारा जारी पत्र के अनुसार आगामी कांउसिलिंग हेतु समय सारिणी के संबंध में पृथक से जानकारी दी जायेगी।
इस मामले में छ.ग.सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप का कहना है कि हम युक्तियुक्तकरण के विरोध में नही है परंतु हम चाहते हैं कि इसे के लिये 2008 का सेटअप को लागू किया जाये, वर्तमान युक्तियुक्तकरण में भारी विसंगति है। आज काउंसलिंग की समय सारिणी को केवल स्थगित किया गया है।