दिव्यांगता,अधिकार ,अवसर और आशा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया पुस्तक का विमोचन

IMG-20250728-WA0034

जिले की शिक्षिका सम्मानित

गरियाबंद। राज्य स्तरीय पुस्तक ‘दिव्यांगता : अधिकार, अवसर और आशा’ का विमोचन 26 जुलाई को रायपुर स्थित होटल सोलिटेयर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक दिव्यांगजन और उनके परिवार के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने शिक्षकों के इस नवाचारी प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि “जब भी मेरी जरूरत हो, मैं हमेशा आपके साथ रहूँगा।” साथ ही पुस्तक में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनायें दीं।

इस बहुपयोगी पुस्तक के लिये राजिम के शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ को उनके रचनात्मक एवं शोधपरक योगदान के लिये प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि इस पुस्तक में दिव्यांगजन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ शासन से मिलने वाली सुविधाओं, आवेदन प्रक्रिया, संपर्क सूत्रों तथा संसाधनों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है।

पुस्तक में विशेष रूप से QR कोड्स जोड़े गये हैं, जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री  देख सकते हैं, जो पाठ्यवस्तु को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं। इसके अतिरिक्त, यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिये ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे भी समान रूप से विषयवस्तु को समझ सकें। यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दिव्यांग (विशेष रूप से दृष्टिबाधित) विद्यार्थियों के लिये भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

पुस्तक की प्रधान संपादक राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षिका के. शारदा, तकनीकी व भाषा संपादक धर्मानंद गोजे व वसुंधरा गोजे, पुस्तक प्रभारी प्रीती शांडिल्य एवं लेखन कार्य राज्य के 33 जिलों के चुनिंदा समर्पित शिक्षकों द्वारा किया गया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page