वरिष्ठ वामपंथी एवं श्रमिक नेता कॉमरेड बी.सान्याल की पार्थिव देह,जे.एन.एम.मेडिकल कॉलेज को की गई दान

शोषण के खिलाफ, सान्याल के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प
रायपुर । बीमा कर्मियों के अप्रतिम नेता तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेता का.बी.सान्याल की पार्थिव देह उनकी इच्छानुसार आज चिकित्सकीय शिक्षा व शोध हेतु जे.एन. एम. मेडिकल कालेज रायपुर को दान कर दी गई ।
इसके पूर्व उनके टिकरापारा स्थित निवास में अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित थी, जिसमें राजनीति, ट्रेड यूनियन, रंगकर्म,पत्रकार व समाज के विविध क्षेत्रों से जुड़े सैकड़ों लोगों उपस्थित हुये और उनके योगदान का स्मरण किया, साथ ही शोषण के खिलाफ उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के देश के विभिन्न भागों से राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा रायपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन, आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन, आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स प्रमोशन यूनियन, संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल, जनम, इप्टा, पेंशनर एसोसिएशन, विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े प्रदेश भर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी अंतिम विदाई के अवसर पर उनके प्रति आदरांजलि अर्पित की।
माकपा के राज्य कार्यालय नूरानी चौक में पार्टी नेताओं व सदस्यों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई l एलआईसी कार्यालय में भी उनके पार्थिव देह पर भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा को एआईआईईए के महासचिव का.श्रीकांत मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष का.अमानुल्ला खान,अध्यक्ष का.वी रमेश,कोषाध्यक्ष बी एस रवि, वेस्टर्न जोन के पूर्व अध्यक्ष आर एन पाटने,अध्यक्ष अनिल ढोकपांडे, ईस्ट सेंट्रल जोन के महासचिव त्रिनाथ दौरा, साउथ सेंट्रल जोन के महासचिव टी वी एन एस रवीन्द्रनाथ, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष, जितेंद्र महापात्र,माकपा सचिव मंडल सदस्य वकील भारती, सीटू के राज्य महासचिव एम के नंदी, पेंशनर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सहसचिव,अतुल देशमुख, सेंट्रल जोन के अध्यक्ष अजीत केतकर, महासचिव का.धर्मराज महापात्र ने संबोधित करते हुये कहा कि का.बी सान्याल जीवन भर मजदूरों – किसानों के हक में,सांप्रदायिकता के खिलाफ एवं समानता पर आधारित शोषण विहीन समाज व्यवस्था की स्थापना हेतु समझौता विहीन संघर्ष करते रहे।
उन्होंने संगठित व असंगठित दोनों श्रेणियों के कामगारों हेतु संघर्ष किया, एल आई सी के ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग की रक्षा के संघर्ष को उन्होंने योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ाया। उन्हें मेहनतकशों की वर्गीय विचारधारा पर पूर्ण विश्वास था।
देश भर में ट्रेड यूनियन आंदोलन की कतारों में उन्हें अत्यधिक सम्मान के साथ देखा जाता था। उनके बताये रास्ते पर चलते हुये उनके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सब पर है l सभा का संचालन आरडीआईईयू के महासचिव का.सुरेंद्र शर्मा तथा अध्यक्षता अध्यक्ष का.राजेश पराते द्वारा किया गया।
इसके पश्चात लाल झंडो, बैनर व पोस्टर्स से सुसज्जित उनकी अंतिम यात्रा आरम्भ हुई। का.सान्याल को लाल सलाम, का.सान्याल अमर रहे जैसे जोशपूर्ण नारों के साथ रायपुर के प्रमुख मार्गों तथा माकपा कार्यालय नूरानी चौक से होती हुई उनकी अंतिम यात्रा मेडिकल कालेज में जाकर समाप्त हुई। यहां जोरदार नारेबाजी के बीच उनके परिजनों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को कालेज की एनाटॉमी विभाग की प्रमुख डाक्टर ज्योति अग्रवाल को सौंपा गया।
इस मौके पर समाजसेवी डाक्टर राकेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग, उनकी पुत्री सुमिता, परिवार के सदस्य विवेक, निवेदिता, पुषण, सुभाष,नुपुर,पुष्पिता,श्रीसेन्दु, स्निग्धा, मधुलिका समेत अन्य सहयोगी उपस्थित थे। जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि इस अवसर पर मेडिकल कालेज एनाटॉमी विभाग के चिकित्सक, शिक्षक,स्टाफ व विद्यार्थियों ने पूरी संख्या में उपस्थित होकर का.सान्याल की पत्नि सुचित्रा सान्याल एवं परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके इस कदम से मेडिकल शिक्षा व शोध हेतु अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ है।
उनकी अंतिम यात्रा में कोरबा, राजहरा, भिलाई, जबलपुर, नागपुर, शहडोल, बिलासपुर, हैदराबाद, बैंगलोर सहित अनेक स्थानों के साथी शरीक हुये। बैंक कर्मी नेता शिरीष नलगुंडवार, कर्मचारी नेता वी एम मनोहर,आम बीमा पेंशनर्स संघ से वीर अजीत शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अजय अवस्थी, नूतन स्कूल के संचालक किरोड़ीमल अग्रवाल,सीटू अध्यक्ष एस एन बैनर्जी, राजेश अवस्थी, प्रदीप गभने, अजय कन्नौजे, नवीन गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, पत्रकार सपन चटर्जी, निसार अली, शेखर नाग ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।