सुशासन तिहार के दौरान जिले में 1 लाख 45 हजार 984 आवेदन प्राप्त : 20 दिनों में करना है निराकरण, अधिकांश अधिकारी लापरवाह

Untitled-1 copy

फिंगेश्वर सीएमओ को निलंबित करने का प्रस्ताव ,तीन एसडीएम, दो सीईओ, पांच सीएमओ सहित दर्जन भर से अधिक जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

आवेदनों की एन्ट्री एवं निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी – कलेक्टर गरियाबंद

किरीट ठक्कर, गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल द्वारा आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के दौरान विभागवार प्राप्त आवेदनों को व्यवस्थित रूप से संकलित कर एन्ट्री करने संबंधित विभागों को निराकरण के लिये प्रेषित करने निर्देशित किया गया । प्राप्त आवेदनों की एंट्री, निराकरण मोनिटरिंग काफी गंभीरता पूर्वक किया जाना है किंतु जिले के अधिकांश अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है।

आपको बता दें कि कलेक्टर अग्रवाल सुशासन तिहार के तहत विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान फिंगेश्वर सीएमओ चंदन मानकर कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये थे और मुख्यालय से बाहर थे। चंदन मानकर सुशासन तिहार की समीक्षा बैठक के दौरान भी बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे। जिस पर कलेक्टर अग्रवाल ने उन्हें गैर जिम्मेदार मानते हुये निलंबित करने के प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये है।

तीन एसडीएम, दो सीईओ, पांच सीएमओ सहित दर्जन भर से अधिक जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

इसी तरह समीक्षा बैठक के दौरान बिना बताये अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इनमें राजिम के एसडीएम विशाल महाराणा, मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे, देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ श्वेता शर्मा, देवभोग रवि सोनवानी तथा नगरीय निकाय राजिम के सीएमओ मनीष कुमार गायकवाड़, कोपरा के सीएमओ श्यामलाल वर्मा, छुरा सीएमओ लालसिंग मरकाम, देवभोग संतोष स्वर्णकार शामिल है।

इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, कृषि विभाग के उप संचालक चंदन रॉय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन, विद्युत विभाग के प्रभारी अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी के.एस नायक, जिला रोजगार अधिकारी, खनिज अधिकारी रोहित साहू, खादी ग्रामोद्योग, रेशम विभाग, क्रेडा विभाग, बैंक के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page