24 घंटे में चार लोगों को हाथी ने कुचला : मौत…

Screenshot_20250731_141152_Dainik-Bhaskar

अम्बिकापुर (सूत्र)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में बुधवार हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जिससे लोगों में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि लुण्ड्रा में आतंक मचा रहा हाथी बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र से भटककर पहुंचा है। हाथी धौरपुर से होते हुये लुण्ड्रा, चेंद्रा, उदारी व असकला होते हुए बीती शाम चिरगा पहुंचा था।

पिता -पुत्री को उतारा मौत के घाट

सरगुजा जिले में ग्राम पंचायत चिरगा के बेवरा में बुधवार की शाम पिता-पुत्री जब अपने खेत में रोपा लगाकर लौट रहे थे, तभी पीछे से आये हाथी ने उन्हें पटक-पटककर मार डाला। इसी दिन सुबह इसी हाथी ने ग्राम बकिला में एक महिला को भी कुचलकर मार डाला था। दोनों मामला लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र का है।

इसी तरह गुरुवार यानि आज सुबह ग्राम देवगढ़ के सीतापुर वन परिक्षेत्र में एक दूसरे दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग ग्रामीण को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। तीन अलग-अलग हमले में 4 लोगों की मौत हुई है। तीनों घटनाएं 24 घंटे के भीतर हुई है।

घटना की सूचना वनविभाग के अधिकारियों एवं लुण्ड्रा पुलिस को दी गई है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page