आंगनबाड़ी सहायिका पद में फर्जी तरीके से नियुक्ति : जांच उपरांत पद से पृथक किया गया

IMG-20241006-WA0015

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच एवं कार्यवाही के अनुसार ग्राम मातरबाहरा (सरगीपारा) की अभ्यर्थी कु. महेश्वरी ने आंगनबाड़ी सहायिका पद प्राप्त करने के लिये राशन कार्ड गरीबी रेखा प्रमाण पत्र में हेराफेरी कर बीपीएल 2011 सर्वे सूची में 06 अंक पाने के लिए फर्जी तरीके से नाम जुड़वायी थी।

खाद्य विभाग से प्राप्त जांच प्रतिवेदन प्रमाणित होने के आधार पर महिला एवं बाल विकास द्वारा कु. महेश्वरी को गरीबी रेखा प्रमाण पत्र के आधार पर प्रदायित 06 अंक को विलोपित किया गया, विलोपन पश्चात कु.महेश्वरी का नाम वरियता सूची में तृतीय स्थान पर होने के कारण उन्हें नियमानुसार पद से पृथक किया गया।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page