गरियाबंद नगर निकाय चुनाव : कांग्रेस का पलड़ा भारी, कांटे की टक्कर में अध्यक्ष पद का फैसला संभव

nagar palika 01

कांग्रेस-बीजेपी के 6-6 पार्षद, 03 निर्दलीय भी जीत सकते है

किरीट ठक्कर,गरियाबंद। नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिले के एकमात्र नगर पालिका परिषद गरियाबंद के नतीजों को लेकर जनता में भारी उत्सुकता है। शुरुआती रुझानों और राजनीतिक विश्लेषण के अनुसार, अध्यक्ष पद की लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर में फंसी हुई है, जहां जीत-हार का अंतर महज 120 से 200 वोटों तक सीमित रह सकता है।

82.28% हुआ मतदान, मतगणना में बढ़ी रोमांचक जंग

नगर में कुल 8490 मतदाता हैं, 82.28 प्रतिशत मतदान हुआ है, तदानुसार लगभग 6985 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा को लगभग 3500 से अधिक वोट मिलने की संभावना है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रिखीराम यादव भी लगभग इतने ही वोट जुटा सकते हैं। इस लिहाज से चुनावी मुकाबला बेहद करीबी और रोचक हो गया है।

वार्डवार रुझान: कांग्रेस-बीजेपी के 6-6 पार्षद जीत सकते हैं, निर्दलीय खेल सकते हैं बड़ा दांव

नगर के विभिन्न वार्डों से प्राप्त रुझानों के अनुसार, कांग्रेस और बीजेपी के 06-06 पार्षद प्रत्याशियों की जीत के आसार हैं, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के भी मैदान मारने की संभावना है।

कांग्रेस मजबूत वार्ड: 1, 3, 6, 8, 14 और 15

बीजेपी मजबूत वार्ड: 5, 7, 9, 10 और 11

निर्दलीय प्रभावी वार्ड: 4, 12 और 13

वार्ड 15 का दिलचस्प मुकाबला

इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी जुनैद खान और निर्दलीय हृतिक सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला है। पिछली बार जुनैद निर्दलीय थे और हृतिक कांग्रेस प्रत्याशी, लेकिन इस बार भूमिकाएं उलट गई हैं। ऐसे में यह मुकाबला पुरानी हार का बदला या फिर दोबारा जीत के रूप में देखा जा रहा है।

वार्ड 02 में निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का खेल

इस वार्ड में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मजबूत स्थिति में हैं, जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है।

15 फरवरी को आएंगे आधिकारिक परिणाम

हालांकि ये सभी आंकड़े अनुमान और रुझानों पर आधारित हैं, वास्तविक नतीजों की घोषणा 15 फरवरी को होगी। तब तक पूरे नगर में चुनाव परिणामों को लेकर गहमागहमी और कयासों का दौर जारी रहेगा।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page