गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ : आने लगी प्रतिक्रियायें, देखिये …. किसने क्या कहा –
अरुण साव
रविवार शाम से मंगलवार दोपहर तक गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चली मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के ईनामी नक्सली सहित 12 से 14 नक्सलियों के मारे जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने x अकॉउंट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लिखते हैं कि आदरणीय गृह मंत्री जी, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश-प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा।
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 नक्सलियों का खत्मा, यह दर्शाता है कि नक्सलवाद की जड़ें अब पूरी तरह कमजोर हो चुकी हैं।
हमारा अटूट संकल्प है – नक्सल मुक्त भारत, और यह सफलता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जय हिंद की सेना

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि दो दिनों से ऑपरेशन जारी है। कुल 14 नक्सली ढेर हुए हैं और खास बात ये है कि सीसी मेंबर जिसके ऊपर कुल मिलाकर 1 करोड़ से अधिक का इनाम था जयराम मारा गया है और पहली बार हुआ है कि किसी ऑपरेशन में सीसी मेंबर मारा गया हो।

इसी तरह छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव कहते हैं कि “This is a very encouraging news. Our jawans have got a big success in Gariaband area killing 14 Naxals, including some top Naxals who had bounty on their head. I congratulate our jawans. Solid and strong action is being taken against Naxals as per Union Home Minister Amit Shah’s resolution of making the country Naxal-free by March 31, 2026. Our jawans are marching ahead in interior areas with bravery.”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों को बधाई दी है –
वीर जवानों को बधाई!
रविवार शाम से गरियाबंद ज़िला के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में जारी सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 14 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है.
इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारे जाने की खबर है.
लोकतंत्र विरोधी ताकतों को सबक सिखाने के लिए हम सब अपने सुरक्षा बलों का अभिनंदन करते हैं. जय हिन्द.








