पार्किंग के नाम पर जतमई धाम में अवैध वसूली

IMG-20250728-WA0366-1024x543

गरियाबंद। सावन महीने में जहाँ एक ओर श्रद्धालु बड़ी संख्या में जतमई धाम दर्शन के लिये पहुँच रहे हैं, वहीं अब कुछ लोग आस्था के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। जतमई सेवा समिति के द्वारा मंदिर के पास पार्किंग का ठेका किसी व्यक्ति को दिया गया है, लेकिन अब वही ठेका जबरन पैसे वसूलने का जरिया बन गया है।

पार्किंग ठेकेदार न केवल पार्किंग क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों से शुल्क वसूल रहा है, बल्कि मंदिर से लगभग 300 मीटर दूर पांडूका और छुरा रोड पर खड़ी गाड़ियों से भी पार्किंग शुल्क के नाम पर पैसे ले रहा है। इतना ही नहीं, जो वाहन मंदिर नहीं जा रहे, बल्कि सिर्फ सड़क से होकर गुजर रहे हैं, उनसे भी ‘पर्ची कटवाने’ के नाम पर वसूली की जा रही है।

सोमवार को जब कुछ लोगों ने इस अवैध वसूली का विरोध किया, तो ठेकेदार के लोगों ने वाहन चालकों से बहस शुरू कर दी। उनका कहना है कि इस साल पार्किंग का ठेका 10 लाख रुपये में हुआ है और समिति ने अनुमति दी है कि वे दूर खड़ी गाड़ियों से भी पैसा ले सकते हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगनी चाहिये। आस्था के स्थान पर डर और जबरदस्ती की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जतमई मंदिर दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस लूट जैसी वसूली पर तुरंत कार्रवाई की जाये।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page