कृषि बीज-उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी/मुनाफाखोरी रोकने के निर्देश

images (3)

बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक जैसी क्रय की गई सामाग्री का पक्का बिल लेना आवश्यक

गरियाबंद। कलेक्टर बी.एस.उईके के द्वारा जिले में बीज एवं उर्वरक के नियमित आपूर्ति हेतु जिला विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.एवं कृषि विभाग को निर्देश दिये गये है।

साथ ही बीज-उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी/मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के परिपालन में कृषि विभाग गरियाबंद द्वारा नियमित रूप से जिले के विभिन्न कृषि आदान विक्रेताओं तथा सहकारी समितियों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

अधिक क़ीमत की होगी शिकायत

किसानों से अपील की गई है कि निर्धारित दर पर अधिकृत विक्रेता से ही बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक का क्रय करें एवं क्रय की गई सामाग्री का पक्का बिल आवश्यक रूप से लेवें तथा बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय करने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा उप संचालक कृषि कार्यालय को सूचित करने का आग्रह किया गया है।

मुख्य खबरें