अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार — गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 96 मोबाइल, सोना-चांदी और नगदी सहित ₹27 लाख से अधिक का माल बरामद

उसकी निशानदेही पर 96 मोबाइल फोन (कीमत ₹12,10,400) और घटना में प्रयुक्त मारुति ब्रेज़ा कार

मोबाइल और सोना - चांदी समेत 27 लाख का माल जब्त

गरियाबंद। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना देवभोग एवं थाना अमलीपदर क्षेत्र में हुई चार अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुये कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 96 नग मोबाइल फोन, सोने के 43.4 ग्राम एवं चांदी के 2.109 किलोग्राम आभूषण, ₹57,000 नगद राशि सहित घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। जब्त कुल सामग्री की कीमत लगभग ₹27,42,520 आंकी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर 2025 की रात अमलीपदर बस स्टैंड चौक स्थित चन्द्रशेखर सिंह ठाकुर की मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 73 मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी कर ली थी। मामले में थाना अमलीपदर में अपराध क्रमांक 115/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक फैजुल होदा शाह, थाना प्रभारी अमलीपदर उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम एवं विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर ओडिशा के चांदाहाण्डी, देवभोग और रायपुर के परसदा क्षेत्र में दबिश दी।

पुलिस टीम ने संदेही सूरज बारिक (21 वर्ष), निवासी बरिगुड़ा, थाना चांदाहाण्डी, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि इसमें अन्य 5 साथी भी शामिल थे और वे चोरी के बाद ओडिशा भाग गये थे। उसकी निशानदेही पर 96 मोबाइल फोन (कीमत ₹12,10,400) और घटना में प्रयुक्त मारुति ब्रेज़ा कार (CG 11 AY 5068) व हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (CG 04 DP 5828) कुल ₹6,30,000 कीमती जब्त की गई।

पूछताछ में आरोपी ने थाना देवभोग के दो एवं उरमाल के एक चोरी प्रकरण को भी अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को रायपुर जिले के परसदा निवासी प्रीत मिस्त्री एवं दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री को बेचने की बात बताई। पुलिस टीम ने परसदा में दबिश देकर प्रीत मिस्त्री को गिरफ्तार किया जबकि दीप मिस्त्री फरार हो गया। प्रीत मिस्त्री के पास से सोना-चांदी के आभूषण और मूर्तियां कीमत ₹20,55,520 तथा नगदी ₹57,000 जब्त किये गये।

कुल 6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

थाना अमलीपदर व देवभोग पुलिस ने चोरी के मामलों में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, वहीं फरार आरोपी दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपियों की अवैध संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी की जायेगी।

गरियाबंद पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page