नवीन कन्या महाविद्यालय एवं स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के लिये भूमि का हुआ आबंटन : दावा-आपत्ति 23 मई तक आमंत्रित

1000809681

गरियाबंद। जिले में स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण की त्वरित आवश्यकता तथा शासकीय भूमि के आबंटन में समय लगने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम डोंगरीगावं, तहसील गरियाबंद में स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 267/1 रकबा 16.60 हे. में से 8.00 हे. भूमि को छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण हेतु नियत शतों के अधीन अग्रिम अधिपत्य का आदेश न्यायालय कलेक्टर द्वारा 17 अप्रैल 2025 को पारित किया गया है।

उपरोक्त संबंध में किसी भी व्यक्ति/संस्था/शासकीय/अर्द्धशासकीय निकाय या अन्य संस्था को किसी भी प्रकार की दावा/आपत्ति हो तो सुनवाई हेतु 23 मई 2025 तक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित दावा/ आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले दावा/आपत्ति पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं कि जावेगी।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन एवं राजस्व प्रबंधन विभाग द्वारा जारी ज्ञापन के अनुसार ग्राम डोंगरीगावं, तहसील गरियाबंद में स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 267/1 रकबा 16.60 हे. में से 6.00 हेक्टेयर को छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग को शासकीय कन्या महाविद्यालय गरियाबंद के भवन निर्माण हेतु नियत शर्तो के अधीन अग्रिम आधिपत्य का आदेश पारित किया गया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page