शासकीय पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिये अंतिम अवसर

Oplus_16908288

Oplus_16908288

चतुर्थ चरण की काउंसलिंग पंजीयन 9 अगस्त तक : सीट आबंटन 12 से 14 अगस्त तक

गरियाबंद । शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में संचालित पाठ्यक्रम सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एन्ट्री) में प्रवेश के लिये तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा चतुर्थ चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके पूर्व तीन चरणों में काउंसिलिंग हो चुकी है।

विद्यार्थियों के लिये प्रवेश का यह अंतिम अवसर है। पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से ही होगा। काउन्सलिंग हेतु वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in एवं https://cgdte.admission.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।

निर्धारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। मेरिट सूची 11 अगस्त को शाम 4 बजे जारी की जायेगी, जिसके आधार पर सीटों का आबंटन एवं प्रवेश प्रक्रिया 12 अगस्त को अपराह्न 1 बजे से 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा।

प्रथम वर्ष प्रवेश के लिये अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण एवं पीपीटी परीक्षा दिलाई है एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एन्ट्री) प्रवेश के लिए कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण (गणित संकाय) अथवा किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में प्रवेश काउन्सलिंग हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी अधिकारी मोरध्वज सिंह ठाकुर 9340607506 सहायक प्रवेश प्रभारी अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह गौतम – 8948789243 से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page