मुरहा को वापस मिली जमीन : भूख हड़ताल के बाद जागा प्रशासन, बंदोबस्त त्रुटि में भी सुधार का आश्वासन

Follow up Gariaband
किरीट ठक्कर,गरियाबंद । सोमवार जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे अमलीपदर तहसील क्षेत्र के ख़रीपथरा गांव निवासी मुरहा पिता रूपधर को अंततः थोड़ी राहत मिली है।
धरना स्थल पर देर शाम पहुंचे मैनपुर एस डी एम तुलसीदास मरकाम द्वारा मुरहा परिवार को आश्वस्त किया गया।
आपको बता दें कि बंदोबस्त त्रुटि के बाद मुरहा की जमीन पर गांव के कुछ रसूखदारों ने कब्जा कर लिया था, पांच वर्षों तक इस जमीन के वापसी के लिये मुरहा लगातार संघर्ष करता रहा, किन्तु उसकी जमीन का त्रुटि सुधार नहीं हो पा रहा था।
अंत में मुरहा पिता रूपधर ने परिवार सहित सीधे आत्मदाह की चेतावनी दी और सोमवार कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गया।
सुबह से शुरू हुई जंग रात को जीत के पहले पडाव पर पहुंची,
एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने किसान मुरहा नागेश के परिवार को लिखित में आश्वासन दिया कि 15 जुलाई मंगलवार को उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जायेगा और अनावेदकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावा रिकार्ड की त्रुटियों के सुधार के लिये लगभग दो माह का समय निश्चित किया है।
आज मंगलवार मैनपुर एस डी एम तुलसी दास मरकाम , राजस्व अमले के साथ ख़रीपथरा गांव पहुंचे और मुरहा की जमीन का कब्जा दिलाया।