नेशनल फुटबाॅल खिलाड़ी किरण पिस्दा का जिला प्रशासन बालोद ने किया सम्मान

IMG-20250709-WA0016

अपर कलेक्टर ने शाॅल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर दी बधाई व शुभकामनायें

साजु चाको, बालोद। खेल प्रतिभा से बालोद जिले सहित राज्य व देश का नाम रोशन करने वाली नेशनल फुटबाॅल खिलाड़ी किरण पिस्दा का जिला प्रशासन बालोद द्वारा सम्मान किया गया। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सुश्री किरण पिस्दा को प्रतीक चिन्ह व शाॅल प्रदान कर सम्मानित करते हुये उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी अधिकारियों द्वारा तालियों के माध्यम से किरण पिस्दा का उत्साहवर्धन किया गया । डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर ने बताया कि भारतीय महिला फुटबाॅल टीम ने हाल ही में एएफसी एशियन कप के लिये क्वालिफाई किया है, उक्त टीम में बालोद जिले की सुश्री किरण पिस्दा भी शामिल है।

किरण पिस्दा के पिता महेश पिस्दा जिला कार्यालय बालोद में सहायक अधीक्षक के पद में पदस्थ हैं।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page