अब कंडेक्टर लायसेंस भी अनिवार्य : बस संचालकों को मिला दिशा-निर्देश

bus

बस ड्राइवर होंगे यूनिफॉर्म में , यात्रियों से किया जायेगा शिष्ट व्यवहार

गरियाबंद । जिला परिवहन कार्यालय गरियाबंद में आज जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर द्वारा बस संचालकों की बैठक आहूत की गई। जिसमें मां शारदा ट्रेवल्स, भगत ट्रेवल्स, महेश ट्रेवल्स, न्यू बस ट्रेवल्स, मां परमेश्वरी ट्रेवल्स की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

परिवहन अधिकारी ठाकुर ने उपस्थित समस्त बस संचालकों को यातायात नियमों के पालन, यात्रियों से शिष्टाचार एवं मुख्यतः कंडेक्टरों के कंडेक्टर लायसेंस एवं ड्रायवरों को यूनिफार्म में रहने के निर्देश दिये गये।

इसके अलावा बैठक में बस संचालकों को शादी, सगाई एवं त्योहारों के चलते विशेष ध्यान रखकर वाहन चलाने तथा वाहनों के रख-रखाव एवं वाहनों से संबंधित दस्तावेजों को संधारित कर रखने के निर्देश दिये गये, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page