कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा या ” लेन-देन ‘ विभाग ? नियम कानून को ताक में रखकर नियुक्ति आदेश

Oplus_16908288
किरीट ठक्कर, गरियाबंद/ छुरा। ऐसा लगता है कि जिले के शिक्षा विभाग को इन दिनों विभागीय शासकीय सेवक चारागाह समझ बैठे हैं, कुछ जानकारियां सामने आ रही है, जिससे लगता है कि चरने वाले शासकीय सेवक शासन-प्रशासन के नियम कानून को ताक में रखकर आदेश निरस्त और पारित करने में लगे हुये हैं। चर्चा इस बात की भी है कि इस लेन देन में बड़े लोगों का हिस्सा भी उन तक पहुंच रहा है, यही वजह है कि, इस विभाग के कुछ भ्रष्टाचारी बेधड़क नियम विरुद्ध कार्य में संलिप्त नजर आते हैं ।
ताजा मामला विकासखंड छुरा का है, जहां के बीईओ के.एल. मतावाले पिछले कई महीनों से लगातर सुर्खियों में है, इसके बावजूद भी कि पिछले माह ही कलेक्टर गरियाबंद द्वारा इनके विरुद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की अनुशंसा, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से की गई है, सूत्रों की माने तो इसके पहले भी दो से तीन बार छुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल.मतावाले को स्पष्टीकरण व कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। हाल ही में कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, पूछा गया है कि आपने किस आधार पर रूवाड के संकुल समन्वयक को संकुल केंद्र पांडुका का अतिरिक्त प्रभार दिया ?
कार्यालय राज्य परियोजना समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक 1464 / 20-21रायपुर 12 जनवरी 2021 के अनुसार संकुल समन्वयक, संकुल अंतर्गत शाला में पदस्थ होना चाहिये, जबकि रूवाड के समन्वयक संतोष साहू को पांडुका का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जबकि दोनो केंद्रों की दूरी 60 किमी है।
हालांकि मीडिया की सक्रियता के बाद उक्त नियुक्ति निरस्त की गई, किन्तु चार दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि फिर से राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश को दरकिनार कर, कोठी गांव संकुल क्षेत्र के शिक्षक संतराम कंवर को दादरगांव (नया) के संकुल समन्वयक पद पर नियुक्ति आदेश दे दिया गया, सिवनी संकुल में पदस्थ शिक्षक शंकर लाल यादव को छुरा संकुल समन्वयक पद पर नियुक्त किया गया।
बता दें कि जिला परियोजना समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी आदेश क्रमांक 407 दिनांक 21 जुलाई 2025 को, संकुल प्रभारी के प्रस्ताव व अनुशंसा के आधार पर 04 संकुल केंद्रों में नियुक्तियां की गई है।
अब ये कौन बतायेगा कि,संतराम कंवर एवं शंकर लाल यादव की नियम विरुद्ध नियक्ति के पीछे कौन सी मजबूरियां है ?
ब्लाक शिक्षा अधिकारी को संकुल समन्वयक नियुक्ति का अधिकार नहीं है, तो फिर नियुक्ति कैसे की गई ?
इस मामले में डीएमसी गरियाबंद शिवेश शुक्ला का कहना है कि बीआरसी छुरा की अनुशंसा पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है ।