एक नही चार शादी , फिर ठगी और ब्लैकमेलिंग : दो महिलाओं की काली करतूत
रायपुर। कुछ चालबाज महिलाओं द्वारा महिला सुरक्षा कानून का भरपूर दुरूपयोग किया जा रहा है , इस कानून को, कुछ महिलाओं ने अपने पतियों या ससुराल पक्ष के पुरुष रिश्तेदारों तथा समाज के अन्य लोगों को प्रताड़ित करने, परेशान करने, ठगने , लूटने , ब्लैकमेल करने का साधन बना लिया है। परिणामस्वरूप अब देश के अधिसंख्य पुरूष इस कानून के भय और महिला प्रताड़ना की वजह से आत्म हत्या करने मजबूर हो रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है जिसमें एक महिला,एक के बाद एक शादियां करते हुये, अपने पतियों से लूट, झूठे केस में फ़साने की धमकी और ब्लैकमेलिंग करती रही है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला पूजा देवांगन के नये शिकार बने पति डाकेश्वर देवांगन ने मामले की शिकायत मुजगहन थाने में की, दरअसल थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिये डाकेश्वर को कोर्ट में परिवाद दायर करना पड़ा , कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने में महिला और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पूजा देवांगन ने डाकेश्वर से शादी के बाद उसके बैंक लॉकर में रखे जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को दे दिये, इसके बाद उसने पैसों की लगातार मांग शुरू कर दी, पैसे नही देने पर झूठे केस में फ़साने की धमकी देने लगी।
डाकेश्वर देवांगन को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उसने अपने तौर पर जांच शुरू की, इस दौरान उसकी मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन से हुई, जिसने बताया कि वह भी पूजा का पति है, प्रमाण स्वरूप मैरिज सार्टिफिकेट दिखाया, आगे पता चला कि पूजा पहले ही चार लोगों से शादी कर चुकी है।
शादी के नाम पर पूजा और उसकी मां गायत्री देवांगन लगातार ठगी और ब्लैकमेलिंग का खेल खेल रही थीं। शादी के लिये सोशल मीडिया और मैरिज ग्रुप्स का सहारा लिया जाता था।
किसी उपयुक्त व्यक्ति के जाल में फंसते ही शादी करने के बाद कुछ दिनों में गहने -नगदी लेकर फरार हो जाती। इसके बाद पीड़ित को प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न के मामले में फ़साने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठती थी।
इस मामले का खुलासा करते हुये एसएसपी लालउम्मेद सिंह ने बताया कि थाना मुजगहन में एक महिला आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 409 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। महिला पूर्व भी तीन शादियां कर चुकी थी, किन्तु अपने आप को अविवाहित बताते हुये उसने चौथी शादी की, पूर्व की शादियों को लोप रखा, फिर पत्नी के रूप में रहते हुये बड़ी मात्रा में नगदी और गहने लेकर चली गयी। मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, गिरफ्तारी भी की गई है।







