स्कूली छात्राओं से बैड टच मामले में बड़ी कार्यवाही : प्रभारी प्रिंसपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अकलवारा हाई स्कूल में छात्र – छात्राओ के विरोध और तालेबंदी के बाद हुई कार्यवाही
गरियाबंद। छुरा ब्लाक के अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जेपी वर्मा जो आशिक मिजाज के साथ शराब के शौकीन बताये जाते हैं, उनके बारे में कहा गया, कि जे पी वर्मा जिस किसी स्कूल में पदस्थ रहे, सभी स्कूलों में छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगते रहा है ।
जेपी वर्मा सेवानिवृत्त के अंतिम पड़ाव पर है, उसके बाद भी एक शिक्षक पर ऐसे आरोप लगना अशोभनीय है।
आपको बता दें कि जेपी वर्मा के द्वारा, लोकल क्लास के छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक में हेरा फेरी भी की गई थी, जिसके विरोध में विगत दिनों स्कूल में ताला बंदी भी की गई थी।

तालाबंदी के दौरान छात्रों तथा पालकों ने प्रभारी प्राचार्य वर्मा को स्कूल से हटाने की मांग की थी, अंततः विभाग ने जेपी वर्मा को प्रभार हटाने का आदेश जारी किया था ।
प्रभारी प्रिंसिपल पर लगे आरोपों की जांच टीम गठित की गई, जांच टीम के समक्ष सत्रह छात्राओं ने बताया कि नियत खोर जे पी वर्मा अश्लील हरकतें करता था।
जांच दल की रिपोर्ट पर छुरा पुलिस द्वारा जेपी वर्मा को भारतीय दण्ड संहिता 75 (2) बी एन एस ,12 पास्को एक्ट,3 (2) (Va) SC के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय के आदेश पर जेपी वर्मा को जेल दाखिल किया गया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार, जेपी वर्मा ने स्कूल के विभिन्न मदों की राशि में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये का गबन भी किया है। इसी तरह संकुल केन्द्र को प्राप्त आंबटन में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये का गबन किया गया है।