खरोरा में जिंदल के नलवा सीमेंट प्लांट का विरोध : एक तरफ ग्रामीण, दूसरी तरफ पुलिस फोर्स

WhatsApp Image 2025-07-25 at 9.58.03 PM

रायपुर। रायपुर के नजदीक खरोरा में लगने वाले जिंदल के नलवा सीमेंट प्लांट की एक खदान का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

बारिश के बीच खुली विरोध की छतरियां, 6 गांव के तकरीबन 900 लोग नारेबाजी कर रहे हैं

ग्रामीणों के मुताबिक, खदान में चूना पत्थर निकालने के लिये विस्फोट किया जायेगा, जिससे उत्पन्न कंपन से, मकानों की नींव को नुकसान पहुंचेगा। इसलिये वे खदान नहीं लगने देना चाहते।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 11 सौ एकड़ में खदान के लगने से 55 हजार लोग प्रभावित होंगे। खदान के संबंध में खरोरा से लगे मोतिमपुर में आज जनसुनवाई रखी गई है। जिसमें शामिल होने एक रात पहले ही ग्रामीण टेंट लगाकर डटे हुये हैं। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुये भारी पुलिस फोर्स तैनात है। अपर कलेक्टर, पर्यावरण अधिकारी, एसपी समेत 6 तहसीलदार में भी मौके पर मौजूद हैं।

6 गांव के 55 हजार लोग प्रभावित

खरोरा में इस खदान के लगने से 6 गांव के 55 हजार लोग प्रभावित होंगे। प्रस्तावित खदान से पचरी गांव की दूरी 90 मीटर, छड़िया 140 मीटर, मंधईपुर 170 मीटर, नहरडीह 400 मीटर, मोतिमपुर 230 मीटर और आलेसुर 350 मीटर की दूरी पर स्थित है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page