रायपुर : ख़त्म हुई B.Ed सहायक शिक्षकों की उम्मीद! सरकार ने दिया DPI को आदेश…

Oplus_131072

Oplus_131072

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हजारों बीएड सहायक शिक्षकों के भविष्य पर संकट गहरा गया है। उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर को दिये एक फैसले में डीएड धारकों को सहायक शिक्षक पद के लिये उपयुक्त मानते हुए बीएड धारकों की नियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया है। इस आदेश से प्रभावित 2897 शिक्षक, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों से आये हुए, रायपुर के तूता – माना धरना स्थल पर अपनी नौकरी बचाने के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले दिनों शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिये सामूहिक मुंडन कराया था। इसके बाद, कुछ शिक्षकों ने पानी में खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। बीते चार दिनों से कई शिक्षक ठंड के बावजूद पानी में डटे हुए हैं, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है। स्थानीय प्रशासन को जैसे ही शिक्षकों की खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। लेकिन प्रदर्शनकारी किसी बड़े जनप्रतिनिधि से मिलने की अपनी मांग पर अड़े रहे।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page