राजिम विधायक का पहला जनदर्शन कार्यक्रम गरियाबंद में : 20 से अधिक मांग व शिकायत आवेदन मिले

गरियाबंद। राजिम विधायक रोहित साहू द्वारा शनिवार जिला भाजपा कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि अब हर महीने जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय छुरा व फिंगेश्वर में विधायक जनदर्शन आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के तहत विधायक रोहित साहू प्रत्येक माह क्षेत्र के आम नागरिकों, ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू मुलाकात कर उनकी समस्या और मांगो पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
आज नगर में आयोजित प्रथम विधायक जनदर्शन में 20 से अधिक आवेदन प्राप्त हुये। विधायक रोहित साहू ने बताया कि ग्राम कस व सोहागपुर में पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, ग्रामीणों ने शिकायत की है, जिसे गंभीरता से लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
एक दूसरा गंभीर मामला नगर के पुराने शिव – दुर्गा मंदिर को लेकर आया है, विदित हो कि उक्त मंदिर, राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण योजना के दायरे में आ रहा है, उक्त मंदिर की जमीन सीटी कोतवाली थाना परिसर अंतर्गत आ रही है, उस जमीन पर मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग आई है। जिस पर विधायक द्वारा पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव तथा नगर के वरिष्ठ नागरिकों को सामंजस्य स्थापित कर, जमीन के चिन्हांकन के बाद मंदिर के पुनर्निर्माण की बात कही गई है।
जिला भाजपा कार्यलय में आयोजित विधायक जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमीत पारख,के अलावा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आशीष शर्मा चंद्रशेखर साहू,अनूप भोंसले,राधेश्याम सोनवानी,हिरेन्द्र साहू तथा बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता व नागरिक गण उपस्थित रहे।