पंचायत के काम काज में सरपंच पति की दखल, एफआईआर दर्ज

IMG-20250401-WA0041

महिला सरपंच के पति ने साफ सफाई के नाम मृतकों की स्मृति में स्थापित मठों को तोड़-फोड़ दिया

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगी ग्राम पंचायत आमदी (म) के सरपंच पति द्वारा मृतकों की स्मृति में स्थापित मठों को साफ सफाई के नाम पर तोड़-फोड़ दिया गया है। आरोप है कि पेशे से शिक्षक सरपंच पति ने शुक्रवार को अपने स्कूली समय में ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बने मुक्तिधाम में साफ सफाई के नाम पर वर्षो पहले निर्मित कुछ मृतकों के स्मृति स्वरूप मठ को तोड़वा दिया, सरपंच पति की इस द्वेषपूर्ण कार्यवाही से मृतकों के परिजनों की आस्था आहत हुई है, परिजनों में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग में संबंधित शिक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मामले में शिकायतकर्ता गरियाबंद वार्ड क्रमांक 02 के निवासी राजकुमार तिवारी ने अपने शिकायत में लेख किया है कि ग्राम पंचायत आमदी (म) में नया तालाब के पास स्थित पुराने मुक्तिधाम की भूमि पर स्व.बालगोविंद तिवारी एवं स्वर्गीय कमलकांत चौबे के स्वर्गवासी भाई-बहन का स्मृति स्वरूप मठ स्थापित है। जिस पर हमारा परिवार प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि एवं अन्य तीज त्यौहार पर पूजा एवं अन्य धार्मिक विधि विधान सम्पन्न करते आ रहे है।

शुक्रवार को बिना सूचना दिये सरपंच श्रीमती रेखा ठाकुर के पति जयंत ठाकुर पिता-वरुण ठाकुर ने अपने कार्यस्थल लोहरसिंग स्कूल न जाकर द्वेषपूर्ण तरीके से मठ स्मारकों को जेसीबी से तोड़वा दिया, जिससे हमारे परिवार की आस्था आहत हुई है। उन्होंने मामले में महिला सरपंच रेखा ठाकुर के पति-जयंत कुमार ठाकुर पिता वरुण सिंह ठाकुर निवासी ग्राम-आमदी (म) के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में थाना सीटी कोतवाली द्वारा बीएनएस की धारा 301 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि पंचायतीराज संस्थाओं में पदस्थ निर्वाचित महिला पंचायत पदाधिकारियों के काम-काज के संचालन के दौरान उनके पति के अलावा सगे संबंधियों के हस्तक्षेप पर प्रतिबंध लगाने के संबंध कई बार राज्य और केंद्र सरकार भी आदेश/निर्देश जारी कर चुकी है। इसके बाद भी पंचायतों में सरपंच पति की दखलंदाजी देखने की मिलती है। इससे शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें सबल बनाने के लिये दिये गए 50 प्रतिशत आरक्षण नीति और अधिकारों का हनन हो रहा है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page