पंचायत सचिवों की हड़ताल को सरपंच संघ का समर्थन : सरपंचों की चेतावनी, अब हम भी सड़क की लड़ाई में

wh

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। विगत 18 दिनों से चली आ रही पंचायत सचिवों की हड़ताल और मांगो को अब जिले के प्रायः सभी ब्लॉक सरपंच संघो का समर्थन मिल रहा है। पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग को और इस मांग को लेकर की जा रही हड़ताल को सरपंच उचित मान रहे हैं।

पंचायत सचिवों की लगातार चल रही हड़ताल से ग्राम पंचायतों का काम काज ठप्प है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर की अनेक शासकीय योजनाएं लंबित है।

आज शुक्रवार इस मामले को लेकर ब्लॉक सरपंच संघ गरियाबंद द्वारा सचिवों की हड़ताल और मांग के समर्थन में कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया।

ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष कोमल देव ध्रुव ने कहा कि सरकार पंचायत सचिवों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे, अन्यथा उनकी लड़ाई में हमें भी सड़क पर उतरना पड़ेगा।

कोमल ध्रुव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य बंद पड़े हैं, लोगों को अनेक शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है, आम नागरिकों के आवश्यक कार्यो में रुकावट आ रही है जिससे आम जनता के बीच सरकार की छवि धूमिल हो रही।

ग्राम दर्रीपारा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच राज कुमार सोरी के अनुसार अब तक जनपद क्षेत्र के अनेक नव निर्वाचित सरपंचों को प्रभार नही मिल पाया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page