जनपद पंचायत गरियाबंद में स्थायी समिति का गठन किया गया
किरीट ठक्कर, गरियाबंद। छत्तीगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-47 (1) के अंतर्गत जनपद पंचायत गरियाबंद में आज सोमवार स्थायी समितियों का गठन किया गया । पंचायती राज अधिनियम की धारा-47 के प्रावधान के आनुसार पांच स्थायी समितियों के अतिरिक्त विहित प्राधिकारी के अनुमोदन से अन्य विषय के लिये एक या अधिक समितियों का गठन किया जा सकता है ।
उक्त प्रावधान के अनुसार जनपद पंचायत गरियाबंद में 08 स्थायी समितियों का गठन करते हुये सभापति व सदस्य निर्वाचित किये गये, तदानुसार सोहन ध्रुव सामान्य प्रशासन समिति के सभापति तथा गणेश राम ध्रुव, लेखराम साहू, पंचराम ध्रुव, ममता मरकाम,बबीता सेन,नूतन ठाकुर,फुलेश्वरी ध्रुव सदस्य होगे ।

इसी तरह गणेश राम ध्रुव को कृषि समिति का सभापति बनाया गया है,कृषि समिति में श्रीमति फुलेश्वरी ध्रुव, मुकेश कुमार सूर्यवंशी,राधा नागेश, सुमित्रा बाई सदस्य होंगे।
जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष लेखराम साहू शिक्षा समिति सभापति,पंचराम ध्रुव संचार एवं संकर्म, ममता मरकाम सहकारिता एवं उद्योग समिति, श्रीमती बबीता सेन महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति, श्रीमती नूतन ठाकुर वन समिति साथ ही फुलेश्वरी ध्रुव स्वच्छता समिति की सभापति होंगी।
विदित हो की जिला एवं जनपद पंचायतों में स्थायी समिति के गठन के लिये विहित प्राधिकारी कलेक्टर गरियाबंद के आदेशानुसार जनपद पंचायत गरियाबंद में स्थायी समितियों एवं सभापति निर्वाचन के लिये सुश्री ऋषा ठाकुर अनुविभागीय आधिकारी (रा.) गरियाबंद को पीठासीन आधिकारी तथा मयंक आग्रवाल तहसीलदार साथ ही अमजद जाफरी मु.का.अ.जनपद पंचायत को सहायक पीठासीन आधिकारी नियुक्त किया गया था ।







