जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरी छटा : उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
गरियाबंद । जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 79 वीं स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मंच पर कलेक्टर बी.एस.उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि दयालदास बघेल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया, मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।

समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बघेल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।







