मुर्गी का शिकार कर भाग रहा तेंदुआ गहरे कुएं में गिरा : वन विभाग द्वारा किया गया सफल रेस्क्यू 

Oplus_16908288

Oplus_16908288

गरियाबंद। गुरुवार की सुबह वन्य प्राणी तेंदुए को मुर्गी का शिकार करना महंगा पड़ गया। घटना छुरा नगर के पास ग्राम पंडरीपानी की बताई जा रही है, जहां गुरुवार की सुबह एक ग्रामीण के घर से मुर्गी उठाकर भाग रहा तेंदुआ 40 फ़ीट गहरे कुंये में गिर गया।

मौके पर वन विभाग की टीम

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच रेस्क्यू की तैय्यारी की जाने लगी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई।

रेंज ऑफिसर संतोष चौहान ने बताया कि प्रथम प्रयास के तहत कुंये में सीढ़ी डाली गई, किन्तु इसमें सफलता नही मिली। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से खाट नुमा माची को रस्सियों में बांधकर कुएं में डाला गया।

माची कुयें में पहुंचते ही तेंदुआ उसमें बैठ गया, फिर उसे खींचकर बाहर निकाला गया, कुयें से निकलते ही तेंदुआ सीधे जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ।

वन अधिकारी संतोष चौहान के अनुसार किसी भी प्रकार के नुकसान के बगैर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page